अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी 60 लीटर अवैध शराब बरामद

अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी 60 लीटर अवैध शराब बरामद
पीलीभीत।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देश पर आबकारी विभाग ने थाना अमरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की।जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार, अशुतोष कुमार तिवारी,प्रदीप कुमार यादव, आबकारी स्टाफ और थाना अमरिया के उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार की टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की।छापेमारी के दौरान गांव भूडाकैमौर, जगत, बरादुनवा सहित कई स्थानों पर अवैध शराब बरामद की गई। डूनीडाम क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा से सटी नदी के किनारे एक नाव में 60 लीटर अवैध शराब पाई गई,जिसे जब्त कर लिया गया। इसके अलावा,अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।