धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस का पर्व ।।। ग्राम सपहा स्थित श्री भोजेलाल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस का पर्व ।।। ग्राम सपहा स्थित श्री भोजेलाल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पूरनपुर पीलीभीत कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई ध्वजारोहण का कार्य प्रबंधक श्री धनपाल व श्री भोजेलाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री डी के गौतम जी ने किया।प्रिया,अनुपम,श्रद्धा गौतम, निहारिका ने एक कॉमेडी नाटक प्रस्तुत करके कार्यक्रम को रंगारंग बनाया इसके साथ ही। ध्रुव भारती,शिवा सक्सेना,प्रिया अनुपम,हैप्पी सिंह,निहारिका सिंह श्रद्धा गौतम,ने भी देशभक्ति गीत पर जमकर नृत्य किया,रोशनी देवी, शिबू गौतम, डाली,ने प्रौढ़ शिक्षा पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने सबके मन को मोह लिया,इस अवसर पर , राजपाल कुशवाहा,संजय यादव,ईशा गौतम,कुसुम मिश्रा,लक्ष्मी पासवान अध्यापक आदि क्षेत्र वासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की कर्मठ जुझारू संघर्षशील प्रबंधक धनपाल प्रधानाचार्य श्री सी एल वर्मा एवं उप प्रधानाचार्य श्री डी के गौतम जी ने अपने हाथों से ईनाम देकर पुरस्कृत किया तथा प्रधानाचार्य जी ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का माला डालकर स्वागत किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।।।