https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

प्रधान पति मोहम्मद फैय्याज ने मनरेगा भवन में किया ध्वजारोहण,बच्चों की रैली में लिया भाग

प्रधान पति मोहम्मद फैय्याज ने मनरेगा भवन में किया ध्वजारोहण,बच्चों की रैली में लिया भाग

पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर देहात गणतंत्र दिवस के 76वें स्तर पर पूरनपुर देहात में स्थित मनरेगा भवन में धूमधाम से समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधान पति मास्टर मोहम्मद फैयाज द्वारा किया गया ध्वजारोहण रहा। उन्होंने इस अवसर पर सभी ग्रामीणों और उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और संविधान द्वारा प्रदान किए गए अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व पर जोर दिया। मास्टर मोहम्मद फैयाज ने अपने संबोधन में कहा गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है। यह दिन न केवल हमारे अधिकारों का प्रतीक है,बल्कि हमें अपने कर्तव्यों की ओर भी सचेत करता है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास की रोशनी गांव के हर कोने तक पहुंचे। इस अवसर पर कई प्रमुख ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इनमें बबलू भाई, दानिश बरकाती, रोजगार सेवक लतीफ, वार्ड नंबर 6 के सदस्य जाकिर, वार्ड नंबर 12 के सदस्य असलम, वार्ड नंबर 7 के आबिद, वार्ड नंबर 8 के सईद अहमद, और वार्ड नंबर 15 के जुम्मा मास्टर शामिल थे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। ध्वजारोहण के बाद प्रधान पति मास्टर मोहम्मद फैयाज ने पास के सरकारी विद्यालय में आयोजित बच्चों की रैली में भाग लिया। इस रैली में बच्चों ने तिरंगे झंडे के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए और सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की। प्रधान पति ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी हमारे देश के भविष्य हैं। आज जो आपने देशभक्ति का प्रदर्शन किया है, वह यह दिखाता है कि हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल है। शिक्षा और नैतिकता के बल पर ही हम अपने देश को और ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। मास्टर मोहम्मद फैयाज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति शिक्षित हो,सशक्त हो,और आत्मनिर्भर बने।ग्राम पंचायत की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, समारोह का समापन मिठाई वितरण और बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!