क्षय रोग केंद्र की टीम पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लेकर सिद्ध नगर व चंदिया हजारा पहुंची

क्षय रोग केंद्र की टीम पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लेकर सिद्ध नगर व चंदिया हजारा पहुंची
पीलीभीत।टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय सघन टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देशन में जिला क्षय रोग केंद्र की एक टीम पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लेकर शारदा पार – ग्राम सिद्ध नगर,चंदिया हजारा पहुंची।
सरकार के द्वारा टीबी की रोगी को खोजने और उन्हें जल्द से जल्द इलाज देने और टीबी के द्वारा मृत्यु दर को कम किये जाने के लिए यह 100 दिवसीय अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है।भरतपुर हजारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वहां की आशा आरती देवी एवं हेमंती देवी एवं सुग्गी देवी के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया और खांसी से संबंधित व्यक्ति को कैंप में लाया गया।कैंप में वहां की स्टाफ नर्स प्रतिभा एवं एएनएम पूजा एवं मेडिकल ऑफिसर के द्वारा सारे मरीजों की स्क्रीनिंग की गई और लक्षण वाले व्यक्ति की जिला जिला छह रोग की टीम के द्वारा 126 लोगों कै एक्स-रे किये गए और जिनमें एब्नार्मेलिटी पाई गई उनका वहीं पर सीबीएनटीटी जांच के लिए बलगम खसवां कर एकत्र किया गया।जिनके बलगम में टीबी आएगी उनको पूरनपुर के क्षय रोग कर्मचारियों के द्वारा तुरंत इलाज पर रख दिया जाएगा और सरकार के द्वारा दी जा रही सारी सुविधाओं का लाभ -जैसे पोषण किट और पोषण धनराशि भी उनके खाते में तुरंत भेजी जाएगी।वहां पर आए हुए सभी व्यक्तियों को जिला क्षय रोग केंद्र के सीनियर सुपरवाइजर राजेश कुमार गंगवार एवं शेर सिंह चौहान के द्वारा टीबी के लक्षण और उसकी जानकारी के बारे में विस्तार से समझाया गया और बताया कि अगर किसी को हफ्ते भर से खांसी और बुखार आ रहा हो तो तुरंत अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बलगम की निशुल्क जांच कराए। अगर टीबी पाई जाती है तो सरकार के द्वारा उनका लगातार मुफ्त इलाज किया जाएगा और ₹1000 महीने पोषण धनराशि उनके खाते में भी जब तक इलाज चलेगा हर माह भेजी जाएगी।पूरनपुर के लैब सुपरवाइजर ठाकुर दास के द्वारा सारे मरीजों का वहीं पर सही से बलगम खसवां कर एकत्र किया गया।एक्स-रे जिला क्षय रोग केंद्र के एक्स-रे टेक्नीशियन मुकेश गौतम के द्वारा किया गया।कैम्प कै अंत में वहां पर आए हुए सभी व्यक्तियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर हजारा की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।