घुंघचाई में जर्जर बिजली पोल दे रहा हादसे को दावत

घुंघचाई में जर्जर बिजली पोल दे रहा हादसे को दावत
पूरनपुर,पीलीभीत।घुंघचाई कस्बे के डूंडा चौराहे के पास लगा जर्जर विद्युत पोल बड़े हादसे को दावत दे रहा है। पोल नीचे से टूट गया है जो कभी भी गिर सकता है। अगर जल्दी इसको नहीं बदला गया तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है।
कस्बा घुंघचाई के डूंडा चौराहे पर टावर को बिजली देने के लिए बिजली विभाग ने लोहे का पोल लगवाया था। यह पोल काफी पुराना हो चुका है। लोहे का पोल जर्जर हालत में खड़ा हुआ है। मार्ग पर लगा पोल कभी भी गिर सकता है।बिजली पोल नीचे से पूरी तरह से टूट चुका है। हवा के झोंके में ही पोल गिर सकता है। इस रोड के तिराहे से कई गांवो के लोगो का आवागमन होता है। विद्युत पोल को देखकर सभी राहगीर बिजली विभाग को कोसते नजर आते हैं। अगर शीघ्र ही पोल को नही बदला गया तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। मामले की शिकायत भी की गई। लेकिन बिजली बिभाग ने कोई ध्यान नही दिया। लोगों ने शीघ्र ही जर्जर पोल को बदलवाए जाने की मांग की है।