सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर किया लंगर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर किया लंगर
पीलीभीत।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कैफ रजा कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ने बादशाहे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 उर्स के मौके मंगलवार को लंगर का आयोजन किया गया।इस मौके पर विशेष फातिहा पढ़ी गई,जिसमें मुल्क में खुशहाली,सुख समृद्धि और शांति के लिए विशेष दुआ की गई।इसके बाद लंगर का वितरण किया गया।जिसे हिंदू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ ग्रहण किया।मुस्लिम समुदाय के उर्दू चांद की तारीख के अनुसार रजब महीने की 6 तारीख को राजस्थान प्रदेश के अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स पाक का विशाल आयोजन होता है।जिसमें पूरी दुनिया से ज़ाएरीन शिरकत करने आते हैं।उसी की याद में ख्वाजा गरीब नवाज़ को मानने वाले लंगर का आयोजन करते हैं।मंगलवार को 813 उर्स ख्वाजा गरीब नवाज जिले भर में शानो शौकत के साथ मनाया गया।वहीं सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कैफ रजा कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ने कुल शरीफ के मौके पर लंगर का इंतजाम किया जिसमें सैकड़ो लोगों ने लंगर बैठकर खाया।कैफ रजा ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पार्टी की तरफ से चादर भी पेश की गई।इस दौरान सिविल खान पूर्व संगठन मंत्री,पूर्व मीडिया प्रभारी अजहर खान,मंडल मीडिया प्रभारी जाकिर,जिला मीडिया प्रभारी सैफ अली आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।