भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट
बिलसंडा /पीलीभीत – नगर के श्री कृष्णा नरेश महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए।स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
गौहनिया स्थित श्री कृष्णा नरेश महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्नातक और परास्नातक छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा,विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।महाविद्यालय की छात्राओं मैनाज,काजल,शिखा,अक्षरा सिंह,और नीलम ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता सुमित गुप्ता ने की।
कार्यक्रम में 115 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और 2 विद्यार्थियों ने टैबलेट प्राप्त किये।स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। भाजपा विधायक ने छात्र छात्राओं को शिक्षा जगत के प्रति जागरूक करते हुए स्मार्टफोन की उपयोगिता और उनसे होने वाले दुरुपयोगों के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक अमित अग्रवाल,प्राचार्य डॉ बी के सिंह,अधिवक्ता आशीष सक्सेना,सभासद सलीम मंसूरी,बाबूराम,रामकिशोर प्रजापति सहित शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।