उत्तर प्रदेश

रात के अंधेरे में मशीनो से जमकर हो रहा अवैध खनन

रात के अंधेरे में मशीनो से जमकर हो रहा अवैध खनन

पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का काला धंधा धड़ल्ले से पर चल रहा है,जिसमें क्षेत्र के चर्चित दबंग खनन माफिया रात के अंधेरे में मशीन लगाकर बड़े पैमाने पर खनन कर रहे हैं।यह अवैध खनन मुजफ्फरनगर से मिट्टी निकाल कर नेशनल हाईवे 730 मोहनपुर जप्ती गुरुद्वारा के ठीक उत्तर दिशा की ओर भारी भरकम प्लांट का पटान किया जा रहा है। जहां दर्जनों टैक्ट्रर-ट्रालियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज रहा है। जिसमें पटान के बाद प्लाटिंग की जाएगी, राजस्व प्रशासन की आंख में धूल झोंककर खनन माफिया रात के अंधेरे में अवैध खनन कर रहे हैं। वही जानकारी लेने पर खनन अधिकारी का भी नंबर नहीं उठाता है।यह अवैध खनन आये दिन प्रशासन को गुमराह कर किया जा रहा है, जिससे खनन अधिकारी के अवैध खनन रोकने के मंसूबों पर पानी फिर गया है। पूरनपुर क्षेत्र में चल रहे इस अवैध खनन के गोरखधंधे में मिलीभगत का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक,जेसीबी मशीन द्वारा बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है।अवैध खनन मुजफ्फरनगर से मिट्टी निकाल कर नेशनल हाईवे 730 मोहनपुर जप्ती गुरुद्वारा के ठीक उत्तर दिशा का है।जहां बीती पूरी रात मशीनों द्वारा अवैध खनन किया गया। फिलहाल अब तो स्थानीय लोगों का भी आरोप है कि इतने बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है और जिम्मेदारों को भनक तक नहीं, यह कैसे संभव है। इस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। इस पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, और यह सवाल उठता है कि प्रशासन इस अवैध खनन को रोकने में क्यों असफल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!