सीमा से लगे नेपाल में फैला केसीनों का जाल,बर्बाद हो रहे भारतीय,प्रशासन को उठाने होंगे ठोस कदम
सीमा से लगे नेपाल में फैला केसीनों का जाल,बर्बाद हो रहे भारतीय,प्रशासन को उठाने होंगे ठोस कदम
सीमा से लगे नेपाल में फैला केसीनों का जाल,बर्बाद हो रहे भारतीय,प्रशासन को उठाने होंगे ठोस कदम
नेपाल के नागरिकों का केसीनो मे प्रवेश प्रतिबंधित है,भारतीय हो रहे बारबाद
पीलीभीत।महेंद्र नगर नेपाल में बने कसीनो भारतीय को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। महेंद्र नगर में खुले कसीनो में भारी संख्या में भारतीय पहुंच रहे हैं।भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में कसीनो जाकर जुआ खेलने का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है।पूरनपुर, पीलीभीत खटीमा आदि दूरदराज के भारतीय लोग कसीनो जाकर अश्याशी सहित लाखों का जुआ खेल रहे है।सीमा क्षेत्र महेंद्र नगर के कसीनो में जाकर भारतीय युवा जीतने की चाहत में अपना धन के साथ-साथ भविष्य समाप्त करते जा रहे हैं।भारत में जुआ खेलना अपराध माना जाता है।इसी के चलते जुआरी नेपाली क्षेत्रों की ओर पंहुच रहे हैं। गांव,देहात में भी जो जुआरी जुआ खेला करते थे उनकी भी लत कसीनो की चकाचौंध में जाकर फंस गई है।वह अपना घर द्वार,प्रॉपर्टी बेचकर कसीनो से भारी रकम जीतकर लाने की चाहत में सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं।लोग बनबसा- टनकपुर बैराज के रास्ते कैसीनो पहुंच रहे हैं।केसीनो में लोग लाखों रुपए कमाने के लालच में जमापूंजी गंवाने लगे हैं।नेपाल कसीनो बाले जुआ ही नहीं बल्कि लोन में पैसे भी बांट रहे हैं।भारतीयों को लाने के लिए कैसीनो संचालक सीमा से सटे इलाकों तक वाहन भेज रहे हैं।जिसमें सवार होकर भारतीयों को इस जुआ घर तक लाया जा रहा है।कसीनो खेलने बालो की सभी सुविधा उपलब्ध करा रहे है।केसीनों में सिर्फ जुआ ही नहीं बल्कि मादक पदार्थों का भी खुलेआम सेवन कराया जाता है।कई भारतीय युवा वहां मनोरंजन के लिए भी जाते हैं।समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो युवाओं के खोखला होने की एक बड़ी वजह केसीनों भी बन सकता है।कैसीनो भारतीयों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।जुआ अपने आप में बहुत खराब नशा है।लोग घर का पैसा बर्बाद कर रहे हैं।इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक करने की भी आवश्यकता है।
सिर्फ भारतीयों को ही मिलता है केसीनो मे प्रवेश
कैसीनो में जारी नियम कानून से पता चलता है कि उनके रडार पर सिर्फ भारतीय हैं। आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड दिखाकर कैसीनो में सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही प्रवेश दिया जाता है।कैसीनो में भारतीय व नेपाल की मुद्रा स्वीकार की जाती है।नेपाली नागरिकों को कैसीनो में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
मुफ्त में परोसी जाती है शराब
कैसीनो में भारतीयों को मुफ्त की शराब व बियर परोसी जाती है।कई लोग पहले तो मुफ्त शराब व चखने की लालच में कैसीनो में इंट्री कराते हैं। फिर नशा होने पर वह जुए की लत में फंस अपनी रकम गवां देते हैं।