पंजाब नेशनल बैंक शाखा शेरपुर कलां में पासबुक में नहीं हो पा रही है एंट्री, उपभोक्ता परेशान
पंजाब नेशनल बैंक शाखा शेरपुर कलां में पासबुक में नहीं हो पा रही है एंट्री, उपभोक्ता परेशान
पूरनपुर,पीलीभीत। शेरपुर कला में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पासबुक पर एंट्री ना होने से उपभोक्ता कई महीनो से परेशान। बैंक कर्मचारी उपभोक्ताओं को कंप्यूटर में चेक कर कर बैलेंस आदि बता रहे हैं लेकिन बैंक में पासबुक एंट्री नहीं हो रही है। बैंक में लगी पास एंट्री मशीन कई महीनो से खराब पड़ी है जिस कारण उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक शाखा शेरपुर कला में उपभोक्ता अपने खाता खुलवाने एवं लेनदेन के लिए जुड़े हुए हैं।उपभोक्ताओं के लिए कैश जमा करने एवं निकालने के लिए व्यापारी,किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं।शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पैसा भी बैक द्वारा ही गरीब परिवार को दिया जाता है और कई योजनाएं शासन की चल रही हैं। जिसका लेन-देन भी बैक से किया जाता है।गाैरतलब कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन पंजाब नेशनल बैंक शाखा शेरपुर द्वारा उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है।कभी लेनदेन के नाम पर तो कभी इंट्री के नाम पर लोगो को परेशान किया जा रहा है।उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि हमें अपने ही रुपए निकालने एवं एंट्री कराने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं और लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। कभी बैक में कैश की किल्लत, नेटवर्क परेशानी, पासबुक में एंट्री न होना बड़ी परेशानी है।ग्रामीणों ने बताया दूर दूदराज से आकर अपने रुपए निकालने एवं जमा करने को आते है तो उनका लेनदेन करने के बाद पास बुक पर एंट्री करने के लिए जाते है तो एंट्री मशीन पर ख़राब मिलती है।एंट्री मशीन ख़राब होने के कारण लोगो द्वारा किए गए लेनदेन का पता नहीं चलता है।करीब 4 माह से ख़राब पड़ी मशीन को अभी तक ठीक नहीं किया गया। जिससे लोग पास बुक में एंट्री कराने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे है। उपभोक्ता ने बताया एंट्री ना होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।