सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन
सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन
गोरा, पीलीभीत। घने कोहरे से बढ़ रही ठंड ठंड से दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ओवरलोड वाहन लोगों की जान को जोखिम मैं डाला जा रहा है। ओवरलोडिंग के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। वहीं वाहन चालकों की मनमानी के चलते यहां दुर्घटना होते हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्रों में लगे सेंटर पर गन्ना ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पतली सड़क से निकलते हैं। आपको बताते चलें कि थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र में गुलरिया चीनी मिल के कई सेंटर लगे हुए हैं। इन सेटर पर ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली निकलते हैं। रायपुर बिचपुरी जोगराजपुर महुआ गुंडे ऐसे कई सेंटर जो गढ़वा खेड़ा हाईवे पहुंचते हैं। रायपुर बिचपुरी के सेंटर पर ओवरलोड ट्रक गढबा खेड़ा होते हुए निकलते हैं। लेकिन इतना ओवरलोड ट्रक होने के कारण हादसे का भी खतरा रहता है। ओवरलोड ट्रक गांव से गुजरते है। तो गांव के बीच इन ट्रकों का निकलना होता है। जब यह सड़कों पर गुजरते हैं। तो इतनी भी जगह नहीं होती जो मोटरसाइकिल से साइड से निकल सकें। काफी इंतजार करने के बाद ओवरलोड ट्रक वाहन को इसरा करके निकलना पड़ता है। क्योंकि जहां सरकार सड़क गड्डा मुफ्त का दावा करती है।अगर कोई ओवरलोड ट्रक गड्डों में इधर उधर हो जाता है। साइड से निकल रहे राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जहां शासन- प्रशासन गन्ना ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली निकलते हैं कोई भी ओवरलोड ट्रक पर भी प्रतिबंध नहीं लगाता है। जब ट्रैक्टर ट्राली गन्ना ओवरलोड सड़कों पर चलता है तो ग्राम धनेगा में पुलिया के चढ़ाई के वक्त ट्रैक्टर के पहिए के द्वारा काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। जिससे राहगीरों को निकाले में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैउसे घसीटते हुए गन्ना ओवरलोड ट्रक निकलते तो सड़क भी कांप जाती है। जब ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने से भरी हो वह लोड सड़क के गड्ढे में जरा सी भी चूक हो जाती है। तो ट्रैक्टर इस कदर सड़कों पर गड्डा बना देती है। जिसे माना किसी ने खुद के डाल दिया हो। लेकिन अधिकारी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार ओवरलोड ट्रक वाहनों द्वारा सड़क को खराब किया जा रहा है।