Uncategorized

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

पुरुस्कार पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

स्कूली बच्चों को पुरस्कृत करते प्रबंधक मो रेहान

बिलसंडा/पीलीभीत । नेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तरह-तरह की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज सिंह ने फीता काटकर समापन समारोह का उद्घाटन किया।दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रेट पाइथन टीम को हराकर एग्रेसिव लाइंस ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। खो खो प्रतियोगिता में फाइनल राउंड में कैप्टन सुनैना की टीम ने जीत हासिल की। रिंग बॉल में हर्षित , पार्थ और इरफान नूर ने जीत हासिल की।थ्रो बॉल प्रतियोगिता में नायरा, युग, सुरध और दिव्यांशी मैं जीत हासिल की । स्टिक रेस में युवराज ,अंश ,जसकीरत और जसप्रीत कौर ने विजय हासिल की। ब्रिक रेस में रजब वाहिदी प्रथम स्थान पर रहे। रिंग रेस में सिमरन ,कपिल ,आयुष्मान और सुमनप्रीत कौर प्रथम स्थान पर रहे। कोन में बॉल प्रतियोगिता में माधव वर्मा और अरिमेश प्रथम स्थान पर रहे। रस्सा कशी प्रतियोगिता में ओम जायसवाल की टीम ने विजय हासिल की। गर्ल्स टीम में मानवी गुप्ता की टीम ने विजय हासिल की। जूनियर ग्रुप की सिमरन की टीम ने खो खो प्रतियोगिता में जीत प्राप्त की।साथ ही बच्चों ने मार्च पास्ट,बैंबू फॉर्मेशन और छोटे छोटे बच्चों ने डांस में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज सिंह, विद्यालय के प्रबंध निदेशक एम रेहान, प्रधानाचार्य आशुतोष दुबे, उप प्रधानाचार्य दुष्यंत शर्मा, कोऑर्डिनेटर आशुतोष मिश्रा और पूजा ने विजय प्रतियोगियों को ट्रॉफी मेडल देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनामिका त्रिवेदी व खेल प्रतियोगिताओं का संचालन समस्त स्टाफ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में व्यापार मंडल के देवदत्त सक्सेना, राहुल सिंघल, रमेश जायसवाल ,अंकित जायसवाल ,राजीव गुप्ता, राजीव राठौर,अचल गुप्ता,अतुल जायसवाल सहित अनेक लोग ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!