जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
पीलीभीत,जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर स्थित ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट वेयरहाउस का त्रि-मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की स्थिति, अग्निशमन उपकरणों, सुरक्षा व्यवस्था एवं सी.सी.टी.वी., मशीनों के रख रखाव की व्यवस्था को देखा और साफ सफाई रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूूनिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि/जिला प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि/जिला उपाध्यक्ष तुलाराम लोधी, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि/जिला प्रभारी विनोद कुमार भारती, जिला निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी गई ई.वी.एम. और वी.वी.पैट मशीनों की सुरक्षा और रखरखाव की व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मशीनों की नियमित जांच करें और किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल समाधान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार वेयरहाउस में रखी गई मशीनों की सुरक्षा और रखरखाव की व्यवस्था को सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मशीनें सुरक्षित और कार्यशील हों।