खाली मकान में फंदे पर लटकता मिला युवक शव
खाली मकान में फंदे पर लटकता मिला युवक शव
गजरौला, पीलीभीत।खाली पड़े मकान में संदिग्ध हालत में गमछे से युवक का शव लटका मिलने से खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।थाना गजरौला कस्बा के नेशनल हाईवे के पास थाने से 100 मीटर दूर हाईवे किनारे इमेजिन इंटरनेशनल स्कूल के पास खाली पड़े एक मकान की चौखट से अंगोछा से गले में फंदा से लटका देखा गया। घटना को लेकर गांव के कई लोग पहुंच गए। बताया जा रहा है शव गजरौला कला क्षेत्र के गांव शिव नगर निवासी रिंकू उर्फ विश्वेश्वर उम्र 50 वर्ष है। गजरौला कस्बा में बाजार रोड पर वह किराए पर करीब 5 साल से रह रहे थे। पत्नी गीता देवी ने बताया कि शाम को ही खाना खाकर घर से कहीं चले गए थे। सुबह पता चला की हाईवे के पास एक खाली पड़े मकान में फंदे पर शव लटकता देखा गया। कई लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गजरौला पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी जगदीप मलिक ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।