रायपुर किंग्स ने 51 रनों से जीता दूसरा लीग मैच
रायपुर किंग्स ने 51 रनों से जीता दूसरा लीग मैच
पूरनपुर,पीलीभीत।नगर पंचायत कलीनगर में चल रहे कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मुकाबले में रायपुर किंग्स शाहगढ़ ने जूनियर क्रिकेट टीम कलीनगर को 51 रनों से हराया।शाहगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया जसवीर 36, रंजीत 35, रनवीर 28, रुपिंदर और रणवीर ने 21-21 रनों का योगदान देते हुए 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करके टीम के कप्तान के फैसले को सही साबित किया। जूनियर क्रिकेट टीम के गेंदबाज पाला 2, नितिन 2, योगेन्द्र 1 और प्रियांशु 1 विकेट ले सके।जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर क्रिकेट टीम के पाला 45, प्रियांशु 26 और नितिन 22 ही शाहगढ़ के गेंदबाजों का सामना कर सके बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शाहगढ़ की तरफ से अभिषेक 4, बच्चूलाल और रुपिंदर 2 2, रणवीर और जसवीर ने 11 विकेट लेकर 13 वे ओवर में 130 रन बनाकर आल आउट हो गए।प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार 4 विकेट और 21 रन बनाकर अभिषेक ने जीता। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड 4 के सभासद महावीर के द्वारा दिया गया। मैच में दीपक मिश्रा और दीपक यादव ने निर्णायक, अरविन्द यादव ने कॉमेंटेटर, परीक्षित पाण्डेय ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मंगलवार को टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच कलीनगर कैपिटल और पठान टाइगर्स कलीनगर के बीच खेला जाएगा।