251 महिला ने सिर पर मटकी रख कई गांव में निकाली कलश यात्रा
चार दिवसीय 24 कुंडलीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ खाग सराय में किया गया
गजरौला,पीलीभीत। गजरौला कला क्षेत्र के खाग सराय में शांति कुंजी गायत्री परिवार की तरफ से 24 कुंडली शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया जिसमें क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं द्वारा 251 कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के संयोजक लालता प्रसाद शास्त्री के नेतृत्व में चार दिवसीय शांतिकुंज की टोली के द्वारा कुंडली महायज्ञ का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान अंतराम पलिया, लालता प्रसाद शास्त्री, नारायण लाल शर्मा, पूरनलाल, सर्वेश पाल सिंह, हरिशंकर वर्मा, कादर सिंह, गोविंद राम, लाला राम, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राजेश वर्मा, जगदीश प्रसाद मौर्य, संतोष कुमार, सुखलाल कश्यप, जयपाल कश्यप, राजेश कुमार, भगवान दास महेश रामपाल आदि लोग मौजूद रहे।