झांसी की घटना के बाद अस्पतालों में सख्ती,एसडीएम और एमओआईसी ने की अचानक छापेमारी
झांसी की घटना के बाद अस्पतालों में सख्ती,एसडीएम और एमओआईसी ने की अचानक छापेमारी
पूरनपुर,पीलीभीत।झांसी में हुई घटना के बाद पूरनपुर में भी अस्पतालों में सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं जिले भर में अस्पतालों में फायर इंतजामों का जायजा लेते अलग-अलग टीमें नजर आई। इसी क्रम में पूरनपुर में एसडीएम और एमओआईसी ने अचानक कई अस्पतालों में छापेमारी की, जिसमें ब्लॉक रोड स्थित प्रयास हॉस्पिटल और युसूफ हॉस्पिटल शामिल थे। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कमियां मिलने पर चेतावनी दी गई। प्रयास हॉस्पिटल में फायर सिलेंडर एक्सपायर होने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और अस्पताल प्रशासन को फौरन कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अन्य अस्पतालों में भी फायर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और सुधार करने के लिए कहा गया। इस छापेमारी से अस्पतालों में हड़कंप मच गया और डॉक्टरों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखना अनिवार्य है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।