गुरुद्वारा नानक साहिब खजूरिया सिद्धनगर में मनायी गयी धूमधाम से प्रकाशोत्सव के रुप मे गरुनानक जयंती
गुरुद्वारा नानक साहिब खजूरिया सिद्धनगर में मनायी गयी धूमधाम से प्रकाशोत्सव के रुप मे गरुनानक जयंती
हजारा,पीलीभीत।तहसील पूरनपुर के ट्रांस शारदा क्षेत्र के एतिहासिक गुरुद्वारा नानक साहिब खजूरिया सिद्धनगर में सिक्ख धर्म के संस्थापक तथा पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में पहुंची संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका तथा प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा इस अवसर पर धार्मिक दीवान का भी आयोजन किया गया था। जिसमें पहुंचे सिक्ख पंथ के कविसर जत्थे गुरमुख सिंह शौंकी ने अपने सुंदर लहजे में गुरु नानक जी की जीवन दर्शन, शिक्षाओं एवं उनके उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये गुरु उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। बताया जाता है कि गुरु नानक देव का जन्म वर्ष 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुआ था। श्री गुरु नानक देव जी ने अपना सारा जीवन मानव सेवा में लगा दिया था। और पूरे विश्व का भ्रमण करते हुए मानव धर्म का प्रचार कर लोगों को एकता तथा भाईचारे का संदेश दिया था।बताया जाता है कि वर्ष 1514 में नेपाल जाते समय श्री गुरु नानक देव जी ने सिद्धनगर की धरती पर कुछ दिन विश्राम किये थे। इसीलिए एतिहासिक होने के कारण यह गुरुद्वारा साहिब लाखों लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। इस गुरुद्वारा साहिब में सभी धर्मों के अनुयायी पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने शीश नवाते हैं।
इस अवसर पर लखीमपुर खीरी जनपद के सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चीमा फार्म के सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब से शुक्रवार सुबह पांच बजे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती तथा पंज प्यारों की अगुआई में एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका समापन गुरुद्वारा नानक साहिब खजूरिया सिद्धनगर में आकर हुआ था। जिसका वहां मौजूद संगत ने फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस नगर कीर्तन में सबसे आगे परंपरागत वेशभूषा में सुसज्जित पंज प्यारे हाथों में सिक्ख धर्म के धार्मिक चिन्ह यानी निशान साहिब को लेकर चल रहे थे। और पीछे पीछे संगत गुरबाणीं के शब्द गायन करती हुई चल रही थी। वहीं रास्ते में व्यापारियों तथा समाजसेवियों ने आपसी सहयोग से नगर कीर्तन में शामिल संगत को नाश्ता कराकर उनका स्वागत किया।
इतना ही नही नगर कीर्तन में शामिल गतका पार्टी के युवाओं ने सिद्धनगर गुरुद्वारा परिसर में हैरान कर देने वाले करतब दिखाकर सैंकड़ों की संख्या में मौजूद संगत को रोमांचित कर दिया इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की विशेष व्यवस्था की गई थी सारा दिन अटूट वरताया गया।
इस दौरान मौके पर जत्थेदार बाबा दीपा सिंह, जत्थेदार बाबा हरजिंदर सिंह, प्रधान रणजीत सिंह, मैनेजर निशान सिंह, सतनाम सिंह स्टेज सेक्रेटरी, दलबीर सिंह, निशान सिंह, प्रताप सिंह, सतनाम सिंह, मंगजीत सिंह, रणजीत सिंह समेत तमाम सेवादार मौजूद रहे।