खेल

स्वामी एजुकेशनल कॉलेज में हुई कई खेल प्रतियोगिताए, भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने बढ़ाया हौसला

खेल सप्ताह

स्वामी एजुकेशनल कॉलेज में हुई कई खेल प्रतियोगिताए, भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने बढ़ाया हौसला

 

बाल दिवस और गुरु पूर्णिमा को लेकर खेल सप्ताह का हुआ आयोजन

पीलीभीत। गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की याद में तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल के संरक्षक सरदार भजन सिंह, प्रधानाचार्य लखबीर सिंह, कोऑर्डिनेटर नवनीत दीक्षित , सब कोऑर्डिनेटर सिमरनजीत कौर तथा एडमिनिस्ट्रेटर कुलजीत कौर ने दीप प्रज्बलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कक्षा 11 के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कक्षा चार के नवजोत सिंह, परमजोत सिंह, युवराज सिंह, खुशदीप सिंह, सहज प्रीत सिंह, जसकरण सिंह, जशनदीप सिंह, करनप्रीत सिंह, गुरजोत सिंह तथा आकाशदीप सिंह ने पंजाब का लोक नृत्य भांगड़ा प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा 7 की हरप्रीत कौर, निमरत कौर, खुशप्रीत कौर, मन्नत कौर, ऐशरीत कौर, गुरसीरत कौर, शिखन प्रीत कौर, हरसिमरन कौर तथा सिमरनजीत कौर की गिद्दा प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। खेल आयोजन में सर्वप्रथम एनसी क्लास की फ्रॉग रेस हुई। जिसमें एनसी ए के आफताब फर्स्ट मनकीरत सेकंड और आदर्श थर्ड पोजीशन पर रहे। एनसी क्लास की टॉफी रेस में फर्स्ट स्थान दलजीत कौर, हर फतेह सिंह सेकंड और विधि थर्ड स्थान पर रही। केजी ए क्लास की बकेट एंड वाल रेस में नूर फर्स्ट दीपक सेकंड तथा अरनव थर्ड स्थान पर रहे केजी ए क्लास की बकेट एंड वाल रेस में जबजोत सिंह ने फर्स्ट रीत कौर ने सेकंड तथा हुसैन ने थर्ड स्थान प्राप्त किया। केजी बी क्लास की बैलून रेस में ज्ञातम फर्स्ट यशवंती सेकंड तथा दिव्यांश थर्ड स्थान पर रहे। केजी बी क्लास की बैलून रेस में दिव्या फर्स्ट, फातिमा सेकंड, तपरीन थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फर्स्ट की बकेट और बॉल रेस में केशव फर्स्ट, अरमान सेकंड तथा निर्मल थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फर्स्ट की बकेट और बॉल रेस में अरमान फर्स्ट, हुसैन सेकंड तथा उद्देश्य थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फर्स्ट बी हैंन वॉक रेस में सूर्यांश प्रथम, फैज द्वितीय तथा गुरुनूर तृतीय स्थान पर रहे। क्लास फर्स्ट बी के फ्रॉग रेस में चीनू फर्स्ट, गुरुनूर सेकंड, स्नेहा व थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फर्स्ट सी की फ्रॉग रेस में ऋतिक फर्स्ट, कमल सेकंड, गुरमन थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फर्स्ट सी की हेनवॉक में अंशदीप सिंह फर्स्ट, जगनूर सिंह सेकंड तथा निमृत थर्ड स्थान पर रहे। क्लास सेकंड की हेनवॉक में मैनुर फर्स्ट, सहजदीप सेकंड तथा प्रतीक थर्ड स्थान पर रहे। क्लास सेकंड ए हेनवॉक रेस में एकम फर्स्ट, प्रियल सेकंड तथा मंसीरत थर्ड स्थान पर रहे। क्लास सेकंड बी की फ्रॉग रेस में अली राजा फर्स्ट, प्रभास सेकंड तथा असद थर्ड स्थान पर रहे। क्लास सेकंड बी लिजर्ड रेस में प्रभास फर्स्ट, अली राजा सेकंड व भवनजोत थर्ड रहे। क्लास थर्ड लिजर्ड रेस में मोहसिन फर्स्ट, शाहिद सेकंड, उत्कर्ष थर्ड रहे। क्लास थर्ड की हेनवॉक रेस में संजय फर्स्ट, गुरुनिमृत सेकंड तथा मनकीरत थर्ड रहे। क्लास थर्ड बी फ्रॉग रेस में यीशु वर्मा फर्स्ट, अंश वर्मा सेकंड वैभव सिंह थर्ड रहे। क्लास थर्ड बी पेयर रेस समर वीर अगमजोत फर्स्ट, सिद्धार्थ आस्तिक सेकंड देव केशव थर्ड रहे । क्लास फोर्थ की पेयर रेस में अहमद और मोहम्मद असद फर्स्ट, जतिन और निमित्त सेकंड, सहज दीप थर्ड रहे। क्लास फोर्थ ए की फ्रॉग रेस में असमंजस फर्स्ट, जतिन सेकंड व गुरप्रीत थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फोर्थ ए की पेयर रेस में अस्मित सिमरन फर्स्ट, सिमरन हरलीन सेकंड व सहज प्रीत खुशप्रीत थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फोर्थ की फ्रॉग रेस में सिमरन सलोनी फर्स्ट, सहज प्रीत सेकंड व चांदनी थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फोर्थ बी की पेयर रेस में नवजोत सिंह करनप्रीत फर्स्ट, गुरु साहिब व मुस्तफा सेकंड, निहाल व खुशदीप थर्ड स्थान पर रहे। फोर्थ बी की पेयर रेस में गुरसाहिब व अनस फर्स्ट, निहाल व खुशदीप सेकंड और परमजोत, मोहम्मद आतिफ थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फोर्थ की फ्रॉग रेस में चांदनी फर्स्ट, दीप्ति सेकंड व ध्वनि थर्ड स्थान पर रहे। क्लास 5 ए की पेयर रेस में मुदस्सिर व अंशदीप फर्स्ट, मुकुंद व रुखसार सेकंड और अर्शदीप व अगमदीप थर्ड पोजीशन पर रहे। क्लास फिफ्थ ए पेयर रेस में अर्शदीप व आनंद फर्स्ट, अंशदीप व मुदस्सिर सेकंड और आदिल अनस थर्ड पोजिशन पर रहे। क्लास 5 बी लिजर्ड रेस में गुरमन फर्स्ट, अभिजोत सेकंड, शिव सिंह थर्ड स्थान पर रहे। क्लास फिफ्थ बी पेयर रेस में मंसिरत तनवीर फर्स्ट, खुशदीप धानी सेकंड, जशनप्रीत प्रभरीत थर्ड पोजीशन पर रहे।।

क्लास 6 शटल रेस में उत्कर्ष फर्स्ट, सेकंड अवनीश रहे। 6 ए एंड बी की गर्ल बकेट फिलिंग रेस में 6 ए विनर रहा। क्लास 6 ए एंड बी की बॉयज तग ऑफ बार में 6 ए विनर रहा है। क्लास सिक्स बी शटल रेस में अर्पित फर्स्ट, प्रभजोत सेकंड व नवरूप थर्ड रहे। क्लास सेवंथ ए एंड बी के गर्ल्स इन एंड आउट गेम में क्लास सेवंथ बी बिनर रहा। क्लास सेवंथ ए एंड बी गर्ल्स बकेट फीलिंग में क्लासिक 7 बी विनर रहा। क्लास सेवंथ ए बी बॉयज टैग ऑफ वार क्लास सेवंथ बी विनर रहा। क्लास सेवंथ ए एंड बी बॉयज ऑक्टोपस रेस में सेक्शन बी बिना रहा विनर टीम में अंकित कविंद्र कारण एवं इकलस थे। क्लास 8 ए एंड बी टैग ऑफ वार बॉयज में 8 बी विनर रहा। क्लास 8 ए एंड बी गर्ल्स टैग ऑफ वार में क्लास 8 सी विनर रहा। क्लास 8 ए एंड बी गर्ल्स बकेट रेस में सुमन फर्स्ट नेहा सेकंड तथा नम्रता थर्ड रही। क्लास नाइंथ ए एंड 9 बी बॉयज बकेट फीलिंग में क्लास नाइंथ ए विनर रहा। क्लास 9 ए गर्ल्स पेयर रेस में रेशम व अनुष्का फर्स्ट, प्रिंस समृत आई कर अर्श थर्ड रहे। क्लास नाइंथ ए एंड बी बॉयज टैग ऑफ वार 9 बी विनर रहा। क्लास 10 अब बॉयज टैग का बर मे 10 ए विनर रहा क्लास 10 अब गर्ल्स तगाबर में क्लास 10 भी बना रहा। क्लास 10 A B बकेट फीलिंग में 10 ए विनर रहा। क्लास 11 कॉमर्स और 11 साइंस टैग का वार में

क्लास 11 कॉमर्स एंड साइंस गर्ल्स टैग का वार में कॉमर्स के स्टूडेंट विनर रहे। 12 कॉमर्स और 12 साइंस के टैग का वार में 12t कॉमर्स विनर रहा। 12 कॉमर्स बॉयज वर्सेस गर्ल्स वॉल गेम में बॉयज विनर रहे। 12 कॉमर्स बॉयज वर्सेस गर्ल्स बैलून गेम में गर्ल्स विनर रही। 12 साइंस बॉयज वर्सिज गर्ल्स बॉल गेम में गर्ल्स विनर रही। सभी बच्चों ने बाल दिवस महोत्सव के आयोजन का खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।।उसका भी बच्चों ने खूब आनंद उठाया। अंत में कॉलेज प्रबंधन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंहने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बाल दिवस की बधाइयां दी। एवं कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापकों को बधाई दी। अंत में प्रधानाचार्य लखबीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक कार्तिक जोरदार, दीपक मिश्रा, अमित भारती, आशीष शर्मा, शरद सिंह, हरदीप कौर, पवनदीप कौर, बुशरा खातून, रिजवान खान, हरदीप सिंह आदि समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!