उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य,महिला यात्री का खोया पर्स कराया बरामद
महिला यात्रा तथा अन्य यात्रियों द्वारा की गई जीआरपी पुलिस की प्रशंसा
जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य,महिला यात्रा का खोया पर्स कराया बरामदमहिला यात्रा तथा अन्य यात्रियों द्वारा की गई जीआरपी पुलिस की प्रशंसा
गोला,लखीमपुर खीरी।
ट्रेन में यात्रा करने जा रही एक महिला टिकट लेने के बाद टिकट काउंटर पर अपना पर्स भूल गई। महिला की पर्स में दस हजार तीन सौ रूपये एटीएम, आधार, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। महिला के पर्स को टिकट विंडो पर तैनात कर्मचारी द्वारा उठाकर जीआरपी पुलिस को सूचना दीं गई। जिस पर पुलिस ने महिला के नंबर की जानकारी करते हुए पर्स की सूचना फ़ोन के माध्यम से महिला को दीं। जिसके बाद महिला को पुलिस ने चौकी पर बुलाकर उसका पर्स उसे सुपुर्द कर दिया। सोमवार को एक महिला यात्री ज्योति वर्मा पत्नी जितेंद्र वर्मा निवासी ग्राम मुन्नुगंज थाना गोला लखीमपुर खीरी जो कृषक समाज विद्यालय में अध्यापक हैं। महिला ट्रेन संख्या 05087 मैलानी डालीगंज पैसेंजर से लखीमपुर खीरी जाने के लिए रेलवे स्टेशन गोला पर आई थी। टिकट लेते समय अपना पर्स जिसमें 10300 रूपये तथा एटीम , आधार , पैन कार्ड इत्यादि थे। टिकट काउंटर पर भूल गई। जिसको टिकट विंडो पर महिला कर्मचारी रीना द्वारा उठाकर जीआरपी चौकी गोला पर सूचना दी गई । जिसपर जीआरपी गोला पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए । पर्स स्वामी ज्योति वर्मा के मोबाइल नंबर की जानकारी करते महिला यात्री ज्योति उपरोक्त को सूचित कर उसका पर्स उसे सकुशल सपुर्द किया गया। जीआरपी पुलिस का यह कार्य तत्काल कार्यवाही तथा महिला संबंधित अपराध नियंत्रण और रोकथाम के क्रम में जीआरपी पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा ईमानदारी को दर्शाता हैं। जो पुलिस विभाग में उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसनीय है ।
जीआरपी पुलिस बल द्वारा महिला यात्री का खोया पर्स को समय से बरामद कर महिला यात्री को सपुर्द किया गया। जिसकी महिला यात्री तथा अन्य यात्रीगण द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई। जीआरपी में तैनात चौकी इंचार्ज सुधेश कुमार,हेड कांस्टेबल वसीम हाशमी व कांस्टेबल संदीप बालियान शामिल रहे।
—————————————————-