उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन, हुए धार्मिक अनुष्ठान

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन, हुए धार्मिक अनुष्ठान
पीलीभीत। जिलेभर में श्रद्धालुओं ने छठ महापर्व को गाजे बाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। छठ वेदियों को दुल्हन की तरह सजाया था,चारों ओर झालर और लाइट का पूरा प्रबंध किया गया था गांव की समाज सेवियों की ओर से व्रत करने वाली महिलाओं के लिए,उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर व्रतिकाओं ने प्रातः 4 बजे से ही फल फूलकंद मूल मेवा मिष्ठान व पूजन सामग्री लेकर नदी तालाब सरोवर पोखरे आदि के जल में खड़े होकर सूर्य देव के निकलने की अराधना करती रही घंटों जल में खड़े होने के बाद सूर्य देव के दर्शन होते ही सभी व्रतिकाओं ने उगते सूर्य को अर्घ चढ़ाया और नमन,वंदन किया। इसी के साथ का छठ महापर्व का तीन दिवसीय व्रत संपन्न हो गया,सभी व्रतिकाएं एक दूसरे के गले मिली आशीष लिया। इस दौरान बच्चों की मनौती पूरी होने पर कोसीयां भी भरी गई। बच्चों के मुंडन संस्कार आदि करवाए गए तथा रात्रि में भंडारे का आयोजन किया गया और लोगों को भोजन ग्रहण कराया गया।