उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़यूपीराजनीतिलोकल न्यूज़
राहुल नगर में चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौंतीसवें दिन भी रही जारी
पूरनपुर,पीलीभीत।
राहुल नगर में चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौंतीसवें दिन भी जारी है।अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ब्लाक कमिटी सदस्य कॉमरेड जगदीश मिस्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत दलिल बहुल ट्रांस शारदा क्षेत्र को उजड़ना चाहती हैं।पिछले साल चंदिया हजारा में चली आन्दोलन के दौरान चौबीस सौ मीटर तट बंद तथा नदी को पुराने धार में ले जाने के लिए पांच किलोमीटर तक नदी की सिल्ट सफाई कर आगे खिरकिया के बाद बहने के लिए छोड़ा जाएगा।ऐसी झूठा वादा करके अनशन को समाप्त कराया गया।लेकिन किए गए वादे पूरा न करके क्षेत्र को बर्बादी ओर धकेल दिया,इस बर्ष फिर से सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समा गई।हमारी मांगों पर ध्यान न देने की दशा में हम काम पूरा होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।आगामी 13 नवंबर को पूरनपुर तहसील मुख्यालय में होने वाले भारी प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है।भूख हड़ताल मे अनिल कुमार,गौरंग,संजू कुमार, सुशांत बाला,दीनबंधू,कनाई,रुप कुमार, प्रशांत गोल्डर,आशीष राय,राकेश,अमल ओझा अनिल मंडल बैठे है।