क्राइम
जमीन पर कब्जे के प्रयास से असफल नटवरलाल ने मारपीट के बाद की लूटपाट
जमीन पर कब्जे के प्रयास से असफल नटवरलाल ने मारपीट के बाद की लूटपाट
पीलीभीत। गांव का रहने वाले नटवरलाल ने धोखाधड़ी कर कागजों में नाम बदलवाकर उसकी जमीन हथियाने का प्रयास किया। मामला परगना अधिकारी न्यायालय पंहुचा तो फैसला उसके पक्ष में आया। इसके बाद आरोपी साथियों की मदद से जबरन जमीन पर कब्जा करने पहुंचा। विरोध पर मारपीट कर पांच हज़ार रुपये छीन लिए। यही नहीं जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना हजारा क्षेत्र के गांव चंद्रनगर निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि गांव के रहने वाली उमेश कुमार धोखेबाज किस्म का व्यक्ति है। कई व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी नाम कागजों में डलवाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर चुका है। आरोपी ने युवक के पिता राम सनेही के स्थान पर जमीन के कागजों में रामवृक्ष करवा दिया। जबकि आधार कार्ड, वोटर लिस्ट, राशन कार्ड व किसान भाई में असली नाम रामसनेही लिखा हुआ है। जमीन पर कब्जा करने के लिए आरोपी ने पूरनपुर परगना अधिकारी न्यायालय में मुकदमा दाखिल कर दिया। 6 मार्च को दिनेश के पक्ष में आदेश हो गया था। इसके बावजूद आरोपी लगातार जमीन हड़पने का प्रयास करता रहा। 8 मई 2024 को युवक अपनी पत्नी के साथ जमीन जोतने गांव आए हुए थे। तभी उमेश अपने साथी महेश कुमार, परमेश और पुत्री ज्योति के साथ पहुंचकर गालियां देने लगा। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट पर आमदा हो गए।।बचाने आई पत्नी को भी जमकर पीटा था। परमेश हाथ में बांका लिए खड़ा रहा। आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर ग्रामीण की पत्नी के गले में सोने की चैन और ग्रामीण की जेब में रखे 5 हजार रुपए छीन लिए थे। शोर मचाने पर पड़ोस के कई लोग पहुंच गए थे। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी लेकर चले गए। कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।