डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की मौजूदगी में निर्बाध और गुणवत्ता परख विद्युत आपूर्ति को लेकर की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की मौजूदगी में निर्बाध और गुणवत्ता परख विद्युत आपूर्ति को लेकर हुई समीक्षा बैठक
पीलीभीत। बिजली समस्या कम करने को उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति हेतु चलाई जा रही है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस योजना को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की। इस दौरान इंजीनियर संतोष कुमार मधुकर (अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल पीलीभीत), इंजीनियर प्रशांत गुप्ता (अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-पूरनपुर), इंजीनियर पंकज भारती (अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-पीलीभीत), इंजीनियर रामानुज गुप्ता (उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड -बीसलपुर) एवं योजना की कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिसमें आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कराये जा रहे विभिन्न कार्यों जैसे कि एलटी लाइन की आर्मर्ड केबल, खुले व जर्जर तारों का एबी केवल से प्रतिस्थापन, नए कृषि पोषक, 11 केवी एवं 33 केवी की जर्जर लाइनों के तारों को बदलने का कार्य, अतिभारित 11 केवी एवं 33 केवी पोषको का विभक्तिकरण, से स्मार्ट मीटरिंग एवं अन्य कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।