मंडी के चार सरकारी सेंटरों का खुला खाता, बिचौलियों पर रहेगी नजर, देहात क्षेत्र में नही खुले कई क्रय केंद्र
धान खरीद
मंडी के चार सरकारी सेंटरों का खुला खाता, बिचौलियों पर रहेगी नजर, देहात क्षेत्र में नही खुले कई क्रय केंद्र
पीलीभीत। पूरनपुर मंडी में खाद्य विभाग के 14 क्रय केद्रों सहित विभिन्न एजेंसियों के कुल 25 सेंटर लगाए गए हैं। डिप्टी आरएमओ के निरीक्षण के बाद खाद्य विभाग के चार क्रय केंद्रों पर दसवे दिन खरीद शुरू हुई है। यहां पहुंचे किसानों को माला पहनाने के बाद मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। अधिकतर एजेसियों के लगे सेंटरों पर व्यवस्थाएं अधूरी होने से धान खरीद में पलीता लग रहा है। इससे किसानों को काफी असुविधा हो रही है। इस बार मंडी में बिचौलिए पर नजर रहेगी। गुरुवार किसान बलजीत सिंह, मंजत सिंह, चंचल सिंह का लगभग 296 कुंतल धान खरीद हुई। पहले किसानों का तिलक चंदन कर माला पहनाई गई। इसके बाद मुंह मीठा कराया गया। एक दिन पहले डिप्टी आरएमओ ने केंद्रों का निरीक्षण कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए थे। अभी मंडी में लगे कई क्रय एजेंसियों कें सेंटरों पर व्यवस्थाएं अधूरी होने से धान खरीद में पलीता लग रहा है। प्रभारी भी गायब हैैं। देहात क्षेत्र में अधिकांश केद्रों पर बैनर भी नहीं टांगे गए हैं।
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त