राजनीति
गन्ना समिति में डायरेक्ट पद के चुनाव में नामांकन जमा न करने का आरोप लगा काटा हंगामा, सपाईयों ने दिया धरना, चुनाव आयोग से शिकायत
गन्ना समिति चुनाव
गन्ना समिति में डायरेक्ट पद के चुनाव में नामांकन जमा न करने का आरोप लगा काटा हंगामा, सपाईयों ने दिया धरना
पूरनपुर। गन्ना समिति संचालक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया के निर्धारित समय से पूर्व गेट पर ताला लगाने का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने कार्यालय गेट पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह और सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समिति गेट पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए धरना भी दिया। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।
गन्ना समिति कार्यालय में गुरुवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक गन्ना समिति संचालक के पर्चा दाखिल होने थे। आरोप है कि मिलीभगत के चलते पहले ही कुछ लोगों के पर्चे जमा कर लिए और एक बजे कार्यालय गेट पर ताला लगाकर बंद कर दिया गया। इस दौरान आवेदन पत्र जमा करने आए लोगों ने गेट खोलने को कहा पर गेट नहीं खोला गया।
इस पर डायरेक्टर पद के प्रत्याशियों ने मिलीभगत सहित कई आरोप लगाकर कार्यालय गेट पर हंगामा किया। शाम को जिलाध्यक्ष और सयुस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने सपाइयों के साथ समिति गेट पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाकर धरना दिया। सपाईयों का आरोप है कि सत्ता का दुरुपयोग कर भारतीय जनता पार्टी के ही समर्थकों व नेताओं को डायरेक्टर बनाने के लिए नामांकन प्रक्रिया को धता बताते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में मनमानी की है। मामले का ज्ञापन एसडएम को दिया गया है। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।