क्राइम
धोखाधड़ी कर एससी जाति का बनाया प्रमाण पत्र, शिकायत बापस न लेने पर लेखपाल और कानूनगो ने की मारपीट, तहसीलदार सहित पर केस
केस
धोखाधड़ी कर एससी जाति का बनाया प्रमाण पत्र, शिकायत बापस न लेने पर लेखपाल और कानूनगो ने की मारपीट, तहसीलदार सहित पर केस
पूरनपुर,पीलीभीत। मिलीभगत से पिछड़ी जाति के व्यक्ति का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। शिकायत के बाद कानूनगो और लेखपाल ने युवक को काफी हड़काया। तहसील पहुंचने पर गाली गलौज कर मारपीट की गई थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार, कानूनगो सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बूंदीभूड़ निवासी शिवकुमार ने बताया गांव में खेती करता है। गांव के ही प्रमोद कुमार, विनोद, राम केवल जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने माधोटांडा थाने में उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया था। इसमें प्रमोद ने राम केवल को अनुसूचित जाति का व्यक्ति दिखाया था। आरोपी राम केवल ने लेखपाल प्रदीप यादव, कानूनगो विजेंद्र राणा और तत्कालीन तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव से सांठ-गांठ कर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करा लिया था। जबकि सभी उसे अच्छी तरह जानते थे कि वह लुनिया चौहान पिछड़ी जाति का है। मामले की शिकायत युवक ने संपूर्ण समाधान दिवस में की गई थी। इस पर लेखपाल गजेंद्र यादव ने राम केवल का प्रमाण पत्र गलत जारी होने पर खारिज करने की रिपोर्ट लगाई थी। आरोपी के सगे संबंधियों के प्रमाण पत्र पिछड़ी जाति के हैं। 28 अगस्त 2023 को वह विश्वनाथ वह शिवकुमार के साथ लेखपाल के बुलाने पर तहसील कलीनगर गया था। तभी लेखपाल प्रदीप यादव व कानूनगो बिजेंद्र राणा उसपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर मारपीट पर आमदा हो गए थे। शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। 30 अगस्त को मामले की शिकायत एसपी से की गई थी। इसके बाद 10 दिसंबर 2023 को युवक के घर लेखपाल, कानूनगो, प्रमोद व राम केवल पहुंचकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। पड़ोसियों के पहुंचने पर उसकी जान बची थी। कोर्ट के आदेश पर माधोटांडा पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, कानूनगो विजेंद्र राणा, लेखपाल प्रदीप यादव, राम केवल और प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।