सड़क हादसे में खीरी के युवक की दर्दनाक मौत, धड़ से अलग मिला सिर
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीती रात हुआ हादसा
विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
खुटार- पूरनपुर हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही सड़क पर युवक का सिर धड़ से अलग पड़ा मिला। युवक को कुचलकर अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद युवक के शव की पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गढ़वाखेड़ा चौकी क्षेत्र में हाइवे पर बीती रात लखीमपुर खीरी जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया गांव निवासी मधुबन सिंह पुत्र राजबक्श सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बीती रात वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर हादसे की सूचना परिवार वालों को दी। हादसे की सूचना परिजनों को लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। एसओ रूपा विष्ट ने बताया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पंहुचकर, साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे पुलिस में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।