उत्तर प्रदेश
डेलीगेट चुनाव में किसानों में दिखा उत्साह, रोटी के लिए कर्मचारियों ने किया हंगामा
गन्ना समिति चुनाव
डेलीगेट चुनाव में किसानों में दिखा उत्साह, रोटी के लिए कर्मचारियों ने किया हंगामा हंगामा
ग्राम पंचायत सचिव, शिक्षक सहित कई विभागों के कर्मचारियों को लगाया
पूरनपुर, पीलीभीत। गन्ना समिति के डेलीगेट चुनाव में मत का प्रयोग करने को लेकर प्रतिनिधियों में काफी उत्साह देखा गया है। दोपहर तक भोजन के पैकेट न मिलने पर कुछ कर्मचारियों ने हंगामा काटा। मतदान केंद्र पर सुबह से ही प्रत्याशी, समर्थकों के अलावा मतदाता पहुंचने लगे। शांति व्यवस्था को लेकर कोतवाली के अलावा कई थानों की पुलिस भी लगाई गई। अलग-अलग काउंटरों पर मतदान के बाद मतगणना हुई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।
पूरनपुर सहकारी गन्ना समिति में 438 सीटों पर डेलीगेट चुने जाने है। बताया जा रहा निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद गुरुवार 97 सीटों पर चुनाव हुआ। नगर के ही एपी इंटर कॉलेज में अलग निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता स्थल बनाए गए। सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान के बाद मतगणना हुई। चुनाव को लेकर किसानों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही प्रत्याशी, समर्थकों के अलावा मतदाता पहुंचने लगे। भीड़ अधिक होने से सड़कों पर भी जाम की नौबत आ गई। इससे राहगीर काफी देर तक जाम के जाम में फंसकर परेशान हुए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली के अलावा कई थानों की पुलिस और लाइन से अतिरिक्त फोर्स लगाई गई। व्यवस्था सुधारने के लिए कोतवाल राजीव कुमार शर्मा लगातार अनाउंसमेंट करते रहे। चीनी मिल में प्रबंध समिति के चुनाव में 4 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके बाद प्रबंध समिति का चुनाव 16 अक्टूबर और समिति में सभापति व उपसभापति का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा।
———–
भोजन पैकेट न मिलने पर जताई नाराजगी
डेलीगेट चुनाव कराने में ग्राम पंचायत सचिव, शिक्षक सहित कई कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई।दोपहर होने पर भोजन और पानी न मिलने पर मतदान कराने में लगे रम्पुरा निर्वाचन क्षेत्र के कर्मचारियों ने हंगामा काटा। इस दौरान मतदान करने पहुंचे वोटरों की नोक-झोंक हुई। भोजन के पैकेट मिलने के बाद कर्मचारी शांत हुए। नाराजगी जताने वाले कर्मचारी शिक्षक बताई जा रहे हैं।