क्राइम
भूमि पट्टा के नाम पर लेखपाल ने 12.50 लाख बसूले, ट्रांसफर होने के बाद बाकी रुपए मांगने पर दी धमकी
ठगी

जमीन पट्टा के नाम पर लेखपाल ने 12.50 लाख बसूले, फजीहत के बाद 9.50 लाख किए बापस, 3 लाख मांगने पर धमकी
टैक्टर एजेंसी संचालक के सामने दिए रुपए, 3 लाख देने से किया इंकार
पूरनपुर,पीलीभीत। जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल ने लाखों रुपए की नगदी ऐठ ली। कई माह तक पट्टा न होने पर रुपए वापस मांगे तो टालमटोल की गई। एसडीएम से शिकायत पर 9 लाख वापस कर दिए।ट्रांसफर होने के बाद बाकी रुपए मांगने पर झूठे मुकदमे फसाने की धमकी दी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
पूरनपुर देहात के मोहल्ला साहूकारा निवासी लईक अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद ने बताया अप्रैल 2023 में क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल ने जमीन का पट्टा दिलाने का लालच दिया था। झांसे में लेकर ग्रामीण से 12.50 लाख ले लिए। यह रकम एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक के सामने दी गई थी। 1 साल बीत जाने के बावजूद ग्रामीण का पट्टा नहीं हुआ कई बार रुपए मांगने पर लेखपाल टालमटोल करता रहा। एसडीएम से शिकायत पर उसने ₹
9 लाख रुपए वापस किए थे। 3.50 लाख रुपये 15 दिन में देने का वादा किया। तीन माह बीत जाने के बाद लेखपाल का दूसरी जगह ट्रांसफर हो गया। बकाया रुपए मांगने पर लेखपाल ने देने से साफ इंकार कर दिया। दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। अब लेखपाल झूठे मुकदमे मसाने की धमकी दे रहा है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगा है। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।