Uncategorized
बरसात में सड़कों का बदला स्वरूप, जलभराव और दलदल से निकलना दूभर
बरसात में सड़कों का बदला स्वरूप, जलभराव और दलदल से निकलना दूभर
अमरिया,पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र में संपर्क मार्गो की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। बरसात में सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी हैं कैंचू टांडा से मझलिया को जाने वाली सड़क काफी जर्जर थी कुछ समय पहले सड़क बनाने का कार्य विभाग द्वारा शुरू किया गया है कछुआ गति से निर्माण कार्य होने से अभी आधी सड़क ही बन सकी है । जहां सड़क निर्माणधीन है बहां बरसात में सड़क दलदल बन गई है जिससे आवागमन बाधित है ई रिक्शा एवं दो पहिया वाहन कीचड़ में फिसल रहें हैं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर पानी एवं कीचड़ होने से ग्रामीणों को नगरिया कालौनी होकर पांच किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। इसके अलावा हर्रायपुर चौराहे से सिरसा गोपाल नगर को जाने वाला संपर्क मार्ग भी मरम्मत के अभाव में बदहाल हो चुका है दलदल से होकर लोग गुजर रहे हैं जो ग्रामीणों की राह में रोड़ा साबित हो रहा है।