बारिश और हवा से गन्ने की फसल चटाई की तरह बिछी, मुआवजा की आस
हजारा, पीलीभीत।दो दिनो से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते किसानों की धान,गन्ना और मूंगफली की फसले जलमग्न हो गयी है वहीं तेज आंधी चलने के कारण गन्ना और धान की फसलें जमीन पर गिरकर धराशाही हो गयी है।जिससे किसानो पर संकटों के बादल मडराने लगे है।जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शास्त्री नगर, हजारा,भरतपुर,रामनगर,अशोकनगर, गांधीनगर, शांति नगर और सिद्ध नगर समेत दर्जनों गांव के परमात्मा, बेचन राजेंदर, ब्यास सिंह,हनीफ,समेत सैकडों किसानो की गन्ना,धान और मूंगफली आदि की फैसले जलमग्न हो गई है।वहीं तेज आंधी चलने के कारण जमीन पर धराशाई हो गई है।जिससे किसानों को अनाज से होने वाली समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।ज्ञात हो पिछले माह 7 जुलाई को आयी भीषण बाढ़ की तबाही के दंश से अभी किसान उबर भी नहीं पाये थे की पुनः बाढ की तबाही के ताडंव ने लोगों को जूझने के लिए मजबूर कर दिया हैं।