उपले लेने गई युवती से दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज
पूरनपुर। माधोटांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती 17 जुलाई रात 9 बजे गोबर के उपले लेने गई थी। तभी कलीनगर वार्ड 9 निवासी सुरेंद्र ने उसे दबोच लिया। शोर मचाने पर दुपट्टे से मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद युवती ने घर पहुंच कर पूरी घटना बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।