Uncategorized
पंडित राजेंद्र प्रसाद फार्मेसी कॉलेज में शिक्षकों को अंग वस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
शिक्षक दिवस
पंडित राजेंद्र प्रसाद फार्मेसी कॉलेज में शिक्षकों को किया सम्मानित, संस्था के एमडी अमित मिश्रा ने शिक्षकों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित
पूरनपुर,पीलीभीत। शिक्षक दिवस के अवसर पर कजरी स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद फार्मेसी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षकों को संस्था के एमडी द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पंडित राजेंद्र प्रसाद फार्मेसी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संस्था के संस्थापक अमित मिश्रा ने भी मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर पूजन किया। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी श्री शुक्ला को कॉलेज के एमडी अमित मिश्रा ने दोशाला उढ़ाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां मौजूद ब्राह्मण समाज के महेंद्र मिश्रा व एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही उपस्थित शिक्षकों क्रमशः संजय मिश्रा, नवनीत मिश्रा, गोपाल मिश्रा, राम अवतार शर्मा, हरिओम पांडेय, निरंकार पांडेय, ब्राह्मण समाज से पंडित हरगोविंद वाजपेई पंडित महेंद्र मिश्रा गौरव पांडेय, नीरज त्रिवेदी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपजिलाधिकारी श्री शुक्ला ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी। अंत में कॉलेज के एमडी पंडित अमित मिश्रा ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।