Uncategorizedउत्तर प्रदेशलोकल न्यूज़

टूटे परिवारों को जोड़ने वाले परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स हुए सम्मानित

परिवार परामर्श केंद्र

टूटे परिवारों को जोड़ने वाले परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स हुए सम्मानित
पूरनपुर,पीलीभीतपरिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स टूटे परिवारों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। दंपति के बीच मनमुटाव दूर कर घर बसाकर नए सिरे से परिवार को शुरू करने वाले काउंसलरों को उनके प्रयास की सराहना हो रही है। इसको लेकर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला व पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी के द्वारा पटका पहनकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तहसील सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी व उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से टूटे बिछड़े व विवादित परिवारों को मिलाने वाले काउंसलर महेंद्र मिश्रा, मुरारी श्रीवास्तव एडवोकेट, आरती देवी, पवन यादव, ऋतुराज, सुनील वर्मा आदि को पटका पहनकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय पांडेय ने सराहनीय सेवा में लगे काउंसलरों को आगामी माह सितंबर में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन पूरनपुर की तरफ से एक समारोह के तहत सम्मानित करने की घोषणा की। इस सम्मान को पकड़ काउंसलर्स ने आगे भी टूटने की कगार पर पहुंच चुके परिवारों को मिलने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!