Uncategorized

धरने पर बैठे ग्रामीणों से एसडीएम और बाढ़ खंड के एई ने की वार्ता,सर्वे कर मुआवजा देने का दिया आश्वासन

धरना

धरने पर बैठे ग्रामीणों से एसडीएम और बाढ़ खंड के एई ने की वार्ता
कटान का सर्वे कर मुआवजा देने का दिया आश्वासन
पूरनपुर,पीलीभीतजमीन का कटान, क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा सहित कई समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों से एसडीएम और बाढ़ खंड के एई ने वार्ता की क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा सहित कई उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने आपस में वार्ता कर धरना समाप्त करने की बात कही है। तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया बरगदिया के कटान और बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़-कटान से हुए नुकसान का सर्वे शुरू न होने, मुआवजा न मिलने के विरोध में  मंगलवार से पांच दिवसीय धरना शुरू किया।
जो बुधवार दूसरे दिन भी जारी रहा। समस्याओं का समाधान न होने पर तहसील मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी गई।
शारदा नदी हर साल क्षेत्र में तबाही मचाती है।गांव खिरकिया बरगदिया के किसानों की खेतों में लहलहाती फसलें नदी में समा गई।नदी अब भी गांव खिरकिया बरगदिया के पास तेजी से कटान कर रही है।बाढ़ कटान पीड़ितों ने नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने आदि की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अफसरों को ज्ञापन दिया था।समस्याओं का समाधान न होने पर मंगलवार से गांव खिरकिया बरगदिया में मंदिर परिसर में पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।ग्रामीणों न बाढ़, कटान में फसलों और जमीन के नदी में समाने पर उसका सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने, कटान और बाढ़ से बचाने के लिए तटबंध बनवाने,ग्राम पंचायत खिरकिया बरगादिया के लोगों को ग्राम पंचायत ढक्काचांट में बसाने की मांग की गई।साथ ही समस्याओं का समाधान न होने पर तहसील मुख्यालय पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी। दूसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर बैठे रहे।इस दौरान पूरनपुर एसडीएम मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया। एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने बताया खिरकिया बरगदिया व उसका मजरा ध्रुव कॉलोनी में एई बाढ़ खण्ड के एई डी एन शुक्ला, ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों के साथ कटान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।शारदा नदी कटान करते हुए आबादी के लगभग 50- 100 मी की दूरी पर आ गयी है।धरने पर बैठे ग्रामवासियों से वार्ता की गयी।कटान क्षेत्र का सर्वे कर क्षति का आँकलन किया जायेगा व पात्र पाये जाने की दशा में मुआवजा दिया जायेगा।ग्राम को ढक्का चाट व चंदिया हज़ारा को जोड़ने वाली दोनों सड़क क्षति ग्रस्त हैं।इसको पीडब्ल्यूडी व मंडी परिषद् को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाना उचित होगा।ग्रामवासियो द्वारा आपस में वार्ता कर धरना समाप्त किये जाने का आश्वासन दिया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!