Uncategorized
हर घर तिरंगा को लेकर उत्साह, पंचायत सचिव ने गांवों में पहुंचकर प्रधानों को बांटे झंडे
हर घर तिरंगा को लेकर उत्साह, पंचायत सचिव ने गांवों में पहुंचकर प्रधानों को बांटे झंडे
पूरनपुर। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सरकारी कार्यालय व निजी संस्थानों में जोर शोर से तैयारियां चल रही है. वहीं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. आम और खास सभी इस अभियान से जुड़ रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट कार्यों के अलावा घरों, दुकानों के अलावा प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराया जाएगा। इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश गौतम ने कलीनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेल्हा, रमनगरा, पुरैना ताल्लुके महाराजपुर, बूंदीभूड़, नौजलिया, महाराजपुर, मटैया लालपुर सहित कई गांव में पहुंचकर प्रधानों को झंडा वितरित किए।
इस दौरान प्रत्येक घर में तिरंगा लगाने को भी प्रेरित किया गया। सोमवार को ब्लॉक में भी कई प्रधानों को झंडे वितरित किए गए।