Uncategorized
शेरपुर प्रधानी उपचुनाव में वोटरों में नही दिखा जोश, महुआगुंदे में खूब हुआ मतदान, समर्थकों में मारपीट
शेरपुर प्रधानी उपचुनाव में वोटरों में नही दिखा जोश, महुआगुंदे में खूब हुआ मतदान, समर्थकों में मारपीट
सुबह 07 से शाम 05 तक हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद
12,925 मतदाताओं में 6938 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
पूरनपुर,पीलीभीत। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद पर हुआ उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक गांव के आधे लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेरपुर में 12,925 मतदाताओं में 6938 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसपर यहां 53.62 फीसदी मतदान हो सका। महुआ गुंदे में जमकर मतदान होने से वोटिंग प्रतिशत 79 प्रतिशत पहुंच गई। इसमें 1512 में 1196 मत पड़े। मढ़ा खुर्द कला में 1550 में 892 लोगो ने ही वोट डाला। अब प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में कैद हो गया। अब 08 अगस्त को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मतगणना की जायेगी।
तहसील केगांव1 शेरपुर कलां गांव प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया गया। ग्राम प्रधान उपचुनाव में शेरपुर कालने गांव में प्रधान पद के लिए जाने आलम, सबीना बी, सीमा खातून और सीमा बेगम मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 190 से अंशुमन दीक्षित और नीतू वाजपेई आमने-सामने हैं। जबकि वार्ड नंबर 202 में रामकृष्ण, राममिलन और विश्वनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। शेरपुर कलां गांव के सभी 15 बूथों के 12,925 मतदाताओं में 6938 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें वार्ड संख्या क्रमशः 1/554, 2/408, 3/320, 4/462, 5/467, 6/358, 7/535, 8/451, 9/414, 10/469, 11/598, 12/526, 13/573, 14/354, 15/466 पर वोट पड़े। जोकि प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। वहीं उपचुनाव पजाबा में 216 महिला व 253 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 469 वोट पड़े। चुनाव अधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिसके चलते शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मतदान के बाद अब 08 अगस्त को मतगणना होगी। पूरनपुर ब्लॉक में बनाये गये स्ट्रांग रूम में मत पेटियां रखवा दी गई हैं। ब्लॉक सभागार में मतगणना होगी।
——————
प्रत्याशियों के समर्थको में मारपीट, सिर फूटा
बीडीसी चुनाव में मतदाताओं से संपर्क के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। आरोप है एक पक्ष के व्यक्ति ने युवक के सिर पर ईंट मार दी। इससे वह लहुलुहान हो गया। बासबोझी में हुए झगड़े की वीडियो भी वायरल हो रही है इसमें घायल अपना हाल बयां कर रहा है। थाना प्रभारी रूपा विष्ट ने बताया झगड़े की सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।