जिम्मेदारों की लापरवाही से शराब कैंटीनों पर ओवररेंटिंग और स्वास्थ्य से खिलवाड़, 5 रुपए का बिक रहा 25 पैसे का गिलास, सुविधाओं के नाम पर धोखा

- खाद्य विभाग टीम की लापरवाही से शराब कैंटिनों पर ओवररेंटिंग और स्वास्थ्य से खिलवाड़, सुविधाओं के नाम पर धोखा
पीलीभीत। शराब की कैंटीनों पर मदिरा पान के शौकीनों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यहां ऑवरेटिंग के साथ स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। मुंह खोलने पर कैंटीन संचालक और उनके गुर्गे हाथापाई पर आमदा हो जाते हैं। बदनामी के डर से लोग शिकायत करने से भी कतराते हैं। खाद्य विभाग सहित अन्य जिम्मेदार जानबूझकर अनजान बने हुए हैं। एक जागरुक व्यक्ति ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। आबकारी नीति के अनुसार प्रत्येक देशी व विदेशी शराब की दुकान के पास शराब पिलाने हेतु कैन्टीन का संचालन किया जाता है। जहाँ फ्री में शुद्ध पानी व हवा एवं बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की जानी आवश्यक है। इसके आधार पर उनको खाद्य विभाग द्वारा नियमानुसार लाईसेंस भी निर्गत किया जाता है। परन्तु पीलीभीत जिले में कैंटीन की आड़ में जमकर उगाई की जा रही है। अधिकांश शराब व्यवसायी कैन्टीन को यहाॅ 1000 से लेकर 3000 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कैन्टीन संचालन से वसूलते हैं लेकिन उसके विपरीत न तो वहाँ पर बैठने की समुचित व्यवस्था है, न ही शुद्ध पानी व हवा की और न ही पार्किंग की व्यवस्था है। उल्टा इसके 10 रू0 के वाटर कूलर को मंगाकर उसमें से पूरे दिन 5, 10, 15, रू0 का पानी खुले में विक्रय किया जाता है। पानी नल की कोई व्यवस्था नही है और यदि है भी तो वह केवल कैन्टीन संचालक के लिए जो वाटर कूलर में पानी भरकर पुनः आम जनता को बेंच सके। 10 रू0 की पानी और जीरे की बोतल 15 रू0 में तथा 25 पैसे का गिलास 5 रू० में खुलेआम बेचा जाता है। जिसको लेने के लिए जनता मजबूर है। क्योंकि शुद्ध फ्री पानी हेतु नल की व्यवस्था नही है।