सीएम से मिले विधायक बाबूराम पासवान, समस्याओं को लेकर की चर्चा
सहकारी चीनी मिल पूरनपुर के नवीनीकरण और स्टेडियम बनाने के संबंध में की वार्ता

सीएम से मिले विधायक बाबूराम पासवान, समस्याओं को लेकर की चर्चा
सहकारी चीनी मिल पूरनपुर के नवीनीकरण और स्टेडियम बनाने के संबंध में की वार्ता
पूरनपुर, पीलीभीत।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर पूरनपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान ने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाया। विधानसभा क्षेत्र 129 पूरनपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। विधायक पासवान की यह मुलाकात क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान विधायक ने सबसे पहले पूरनपुर की सहकारी चीनी मिल के नवीनीकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह मिल क्षेत्र के किसानों की आय और जीवन स्तर से सीधे तौर पर जुड़ी है। मिल की वर्तमान स्थिति में सुधार कर उसे आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जाना आवश्यक है, जिससे गन्ना किसानों को बेहतर लाभ मिल सके और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ें।इसके अतिरिक्त विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में एक पूर्ण विकसित स्टेडियम बनाएं जाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पूरनपुर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, परंतु उन्हें प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए उचित मंच नहीं मिल पा रहा है। एक स्टेडियम बनने से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक द्वारा उठाए गए दोनों मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों सेविचार-विमर्श कर इन विकास कार्यों को शीघ्र शुरू कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे निरंतर अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनका मुख्य उद्देश्य है।
—–
इनसेट
पीलीभीत-माधौटांडा मार्ग के नवीनीकरण में मानकविहीन निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग
विधायक बाबूराम पासवान ने सीएम से मुलाक़ात के दौरान पीलीभीत- माधौटांडा मार्ग के नवीनीकरण कार्य में हो रही गंभीर अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस कार्य में हो रही लापरवाहियों और घटिया निर्माण की शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।विधायक के अनुसार, इस सड़क का निर्माण कार्य अजय प्रकाश एसोसिएट नामक फर्म द्वारा किया जा रहा है, जिसे सरकारी निविदा के माध्यम से कार्य सौंपा गया था। लेकिन अभी से सड़क की परत उखड़ने लगी है और मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे न केवल आम जनता को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है, बल्कि यह भी स्पष्ट संकेत है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।विधायक पासवान ने कहा कि यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग का है और संबंधित विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की बिजीलेंस जांच कराई जाए और दोषी निर्माण फर्म को ब्लैकलिस्ट करते हुए आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाए। विधायक की इस पहल को स्थानीय जनता ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा।