पूरनपुर में आग से झुलस रही किसानों की मेहनत, फायर ब्रिगेड की कमी से संकट गहराया

पूरनपुर में आग से झुलस रही किसानों की मेहनत, फायर ब्रिगेड की कमी से संकट गहराया
पूरनपुर,पीलीभीत।गेहूं की कटाई के इस संवेदनशील समय में पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसलें आग की भेंट चढ़ रही हैं। फायर ब्रिगेड की पर्याप्त व्यवस्था न होने से हालात और भी गंभीर बनते जा रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सांसद लोकसभा प्रतिनिधि पीलीभीत संतराम विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
संतराम विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है कि पूरनपुर विधानसभा एक तराई कृषि प्रधान क्षेत्र है, जहां किसानों की गेहूं की फसलें पूरी तरह पक चुकी हैं। लेकिन क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की भारी कमी के कारण आए दिन किसी न किसी गांव में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। केवल पूरनपुर मंडी स्थल पर एकमात्र फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध है, जिससे कोतवाली पूरनपुर, थाना हजारा, सेहरामऊ उत्तरी, घुघचिहाई और माधौटांडा जैसे दूरदराज थानों तक समय पर पहुंच पाना असंभव हो जाता है। जब तक दमकल पहुंचती है, तब तक किसानों की खड़ी फसलें जलकर राख हो जाती हैं। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कई जगह बिजली की तारों से निकली चिंगारी से आग लग जाती है, जिससे लाखों एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो रही है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने मांग की है कि जनहित में गेहूं कटाई के इस नाजुक समय में पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख थाना क्षेत्रों में कम से कम एक-एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मुहैया कराई जाए और जिन किसानों की फसलें जल