पांच लाख के बिना ससुराल आने पर विवाहिता को मिली हत्या की धमकी

पांच लाख के बिना ससुराल आने पर विवाहिता को मिली हत्या की धमकी
पीलीभीत। दहेज में लाखों की नगदी न मिलने पर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कुछ दिन पहले जेवर छीनकर उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया। बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला संजय गांधी मार्ग चौक की रहने वाली क्षमा वर्मा का विवाह 7 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद के अनुकंपा ग्रीन्स अपार्टमेंट अभय खंड 4 इंदिरापुरम निवासी वेद प्रकाश के साथ हुआ था। विवाह के दौरान परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल के लोग 5 लाख रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। मायके पक्ष के लोगों के समझाने के बावजूद आरोपी नहीं माने। मायके वालों ने बारात के मध्यस्थ सत्येंद्र आर्य ननद के ससुर, कुसुम आर्य ननद की सास निवासीगण इंदिरापुरम ज्ञान खंड 2 गाजियाबाद तथा शालिनी पत्नी सचिन वर्मा निवासी जो रुहेलखंड यूनिवर्सिटी केंपस बरेली से बात की तो लोगों ने बीच-बचाव में पड़ने से साफ इंकर कर दिया। बोले हमारा नाम कहीं आया तो तुझे घर से उठाकर तेरी हत्या करवा देंगे। जबकि विवाह से पूर्व सभी लोगों ने विवाह के लिए परिवार वालों पर दबाव बनाया था। मांग पूरी न होने पर दो नवंबर 2024 को आरोपियों ने जेवर कपड़ा छीनकर उसे घर से निकाल दिया। 5 लाख के बिना वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने मुरादाबाद में रह रही अपनी बहन की घर पहुंच कर पूरी घटना बताई। इसके बाद बहन बहनोई के साथ अपने मायके आ गई। काफी प्रयास करने के बावजूद आरोपी नहीं माने। मामले में पुलिस ने पति वाद प्रकाश, सास पूनम वर्मा, ससुर विजय कुमार सिंह, ननद स्नेहा वर्मा, ननदोई गौरव आर्य, सत्येंद्र आर्य, कुसुम आर्य और शालिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।