भूसा के गूंगों में आग लगने से लाखों रुपए का नुक़सान।

भूसा के गूंगों में आग लगने से लाखों रुपए का नुक़सान
अमरिया। तहसील क्षेत्र के उड़रा गांव में शनिवार को आग लगने से भूसे के दो दर्जन से अधिक गूंगे जलकर राख हो गए आग की लपटे देखकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ग्रामीणों ने बताया गांव उड़रा निवासी रनजोत सिंह मड्डा बक्शी फॉर्म पर लगे भूसे के गूंगों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते कुछ ही पलों में दो दर्जन से अधिक गूंगों को अपनी चपेट में ले लिया। और आग पड़ोस में गांव के निवासी गुरविंदर सिंह के गूंगों तक पहुंच गई। इस की सूचना पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंचीफायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान बताया जा रहा है।