युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी का किया स्वागत

युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी का किया स्वागत
पूरनपुर,पीलीभीत।उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल पूरनपुर की युवा इकाई के नगर अध्यक्ष नितिन वर्मा की अगुवाई में मंगलवार को संगठन के युवा पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर प्रगति चौहान से मिला।नगर अध्यक्ष युवा नितिन अग्रवाल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को आश्वासन किया कि उद्योग व्यापार मंडल हमेशा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हमेशा खड़ा रहता है और उनकी तरफ़ से भी व्यापारियों के लिए हर संभव सहयोग चाहता है।जिसको लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारी के बीच विस्तार से चर्चा हुई और उन्होंने भी आश्वासन दिया कि कहीं भी किसी भी व्यापारी को किसी तरह की परेशानी आती है तो वो निसंकोच हमसे संपर्क कर सकता है उनकी हर जायज़ बातों को प्रमुखता से हल किया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी।शिष्टमंडल में युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष नितिन वर्मा स्वर्णकार के अलावा महामंत्री गौरव गुप्ता, सुभाष गुप्ता,उपाध्यक्ष रिज़वान सिद्दीकी, अजय गुप्ता,राहत शेरी,संगठन मंत्री मो हसन,रिज़वी सिद्दीकी,मीडिया प्रभारी विकास कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल,पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।