वीरांगना अवंती बाई बालिका इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह का हुआ आयोजन
जिला विद्यालय निरीक्षक को कर्मवीर पुरस्कार से किया गया अलंकृत

वीरांगना अवंती बाई बालिका इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह का हुआ आयोजन
जिला विद्यालय निरीक्षक को कर्मवीर पुरस्कार से किया गया अलंकृत
पीलीभीत।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के तत्वावधान में वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य दयाराम भारती, मिश्रीलाल,गांधी, प्रवक्ता नसीम वेग एवं शिक्षिका इंदु झा सहित 2024 में सेवानिवृत्त हुए सतीश चंद्र गंगवार,ओम प्रकाश वर्मा तथा 2023 में सेवानिवृत्त मुख्तार अहमद सिद्दीकी एवं शिक्षक पूरनलाल को ‘शिक्षा समर्पित सम्मान’ से नवाजा गया।इस अवसर पर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय पेंशन योजना खातों की लम्बित समस्याओं को सुलझाने, निर्धारित समय सीमा में लंबित भुगतानों को सुनिश्चित कराने एवं शिक्षकों को प्रेरित करने में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया गया कार्यक्रम में सभी सम्मानितों को शाल,स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र,बैज एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किए और उपस्थितजनों को प्रेरित किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य परिषद के योगेश कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह,सुमन देवी,रोहतास कुमार, शिक्षिका गुंजन,शिक्षक धर्मेंद्र कुमार,राजेश कुमार, सर्वेश कुमार,शिवम, राकेश कुमार प्रजापति, तस्लीम हसन खान सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने किया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य अजय ने समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया।जिला मंत्री रश्मि यादव ने सम्मान पत्र का वाचन किया।अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।