ट्रक की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत से मुकदमा

ट्रक की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत से मुकदमा
बिलसंडा/पीलीभीत। ट्रक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत होने के बाद बेटे की तहरीर पर पुलिस ने चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव वेलाडाडी निवासी मृतक बाबूराम के पुत्र पप्पू ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल की शाम 7:00 बजे उसके पिता बाबूराम अपने रिश्तेदार प्यारेलाल और नन्हीं देवी के साथ बाइक पर सवार होकर शाहजहांपुर जिले के बड़ागांव से रिश्तेदारी से लौट रहे थे। तभी बमरोली ईंट गांव रोड पर ग्राम सुहेला के रंजीत गंगवार धर्म कांटा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज गति और लापरवाही से चलते हुए ट्रक ने गलत दिशा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाबूराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिश्तेदार प्यारेलाल और उनकी पत्नी नन्ही देवी की हालत गंभीर है।जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।