https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

तीन माह का 38782 आया बिजली बिल, भाकियू ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

तीन माह का 38782 आया बिजली बिल, भाकियू ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर,पीलीभीत। बिजली विभाग के कारनामें से उपभोक्ता परेशान है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मंगलवार को विद्युत डिवीजन कार्यालय में अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में बताया कि तीन माह का बिजली बिल 38782 रुपए आ रहा है।माधोटांडा एसडीओ को दिए बिलों को अभी तक सही नहीं किया गया।इस समय गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार है और बिजली से कई बार खेतों में आग लग जाती है।बिजली विभाग के सी०यू०जी० नं० एस०एस०ओ० पर फोन किया जाता है तो वह नहीं उठता है और कभी उठता भी है तो सही से बात नहीं करते है। गांव में बिजिलेंस टीम द्वारा सर्वे कर ग्रामीणों को परेशान किया जाता है तथा धन उगाही की जा रही है। जिसकी जांच कराकर दोषियो पर कार्यवाही की जाए ऐसी मांगों को लेकर पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!