समाजसेवी डा०आई ए खान ने अग्नि पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री,मदद का दिलाया भरोसा

समाजसेवी डा०आई ए खान ने अग्नि पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री,मदद का दिलाया भरोसा
हजारा,पीलीभीत।मंगलवार दोपहर मे ट्रांस शारदा के नानक फॉर्म कबीरगंज निवासी गोविंद प्रसाद व रामपाल के घर में अचानक आग लगने से दोनो के छप्परपोश घर जलकर राख हो गए जिसमें रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश है। रास्ता विभाग के लेखपाल आशीष निषाद ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का मना किया और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। बुधवार को सम्पुर्णानगर निवासी समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर आई ए खान ने अग्नि पीड़ित की मदद करने पहुंचे उन्होंने अग्नि पीडितो को राशन सहित गृहस्थी का सामान देकर आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा जताया। पिछले दिनों आग लगने से गांव के दो घर जलकर राख हो गए थे।अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान तले आ गए। उनके पास खाने को राशन, पहनने को कपड़े तक नहीं बचे समाजसेवी आईए खान ने दोनो पीड़ित परिवारों को कपड़े, खाने-पीने की वस्तुएं आदि सामान मुहैया कराया। आपदा विभाग से मिलने वाली सहायता दिलाने का भरोसा दिया।