सेहरामऊ क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने फर्नीचर व्यापारी के घर की छापेमारी, मचा हड़कंप
प्रतिबंधित लकड़ी सहित भारी मात्रा में अधबना फर्नीचर को किया जब्त, कार्रवाई में जुटी वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम ने फर्नीचर व्यापारी के घर की छापेमारी, मचा हड़कंप
पूरनपुर, पीलीभीत।
वन विभाग की टीम ने एक फर्नीचर व्यापारी के घर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित लकड़ी सहित भारी मात्रा में अधबना फर्नीचर जब्त किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूत्रों के अनुसार, वन विभाग को सूचना मिली थी कि व्यापारी द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित लकड़ी का उपयोग कर फर्नीचर का निर्माण किया जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यापारी के घर पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी व अधबना फर्नीचर बरामद किया है। वन विभाग की टीम की छापेमारी के बाद गांव व क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर गोटियां में एक फर्नीचर व्यापारी के घर और दुकान में बुधवार को खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। वन विभाग की टीम की छापेमारी के दौरान गांव में हड़कंप मच गया।सूत्रों के अनुसार, वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक फर्नीचर व्यापारी अवैध तरीके से प्रतिबंधित लकड़ी का इस्तेमाल कर फर्नीचर का निर्माण कर रहा है। छापेमारी के दौरान टीम ने व्यापारी के घर भारी मात्रा में सागौन, शीशम आदि प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की है।इसके अलावा, टीम ने दर्जनों अधबने फर्नीचर के सामान भी जब्त किए, जो अवैध लकड़ी से बनाए गए थे। वही पिछले सप्ताह ग्राम पंचायत सपहा में की गई छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की गई थी। इस कार्रवाई में चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके बाद अब एक फर्नीचर व्यापारी के घर वन विभाग की टीम में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी और फर्नीचर सहित तीन चार साईंकिलें भी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को भी मौके से हिरासत में लिया है। वही वन विभाग की टीम पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं पूरे मामले में जानकारी लेने के लिए ज़ब रेंजर मनोज श्रीवास्तव को फोन किया गया। तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।