क्राइम
रमनगरा में सैकड़ो कुंतल गेंहू पकड़ा, अफसर बता रहे बीज, तराई क्षेत्र में खाद्यान माफियाओं का मजबूत है नेटवर्क

रमनगरा में सैकड़ो कुंतल गेंहू टकड़ा, अफसर बता रहे बीज, तराई क्षेत्र में खाद्यान माफिया का मजबूत है नेटवर्क
पूरनपुर,पीलीभीत। तराई क्षेत्र में खाद्यान माफियाओं का गठजोड़ हावी है। रमनगरा में सैकड़ो कुंतल गेहूं के स्टॉक की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम और नायब तहसीलदार पहुंच गए। जांच के लिए मंडी सचिव भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। पड़ताल के बाद अफसर गेहूं बीज का बता रहे हैं। व्यापारी पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र से सस्ते दामों में गेहूं खरीद कर उत्तराखंड बिक्री करते है।
सरकारी केंद्र पर गेहूं ना पहुंचने से खरीद का आंकड़ा लगातार घट रहा है अफसर लगातार कर केंद्र प्रभारियों को गांव और खेतों से गेहूं खरीद करने के निर्देश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर व्यापारी सस्ते दामों में गेहूं की खरीद कर पड़ोसी प्रदेश में महंगे दामों में बिक्री कर रहे हैं। गुरुवार कलीनगर तहसील के रमनगरा में रोजगार सेवक के घर के सामने सैकड़ो कुंतल गेहूं स्टॉक की सूचना एसडीएम कलीनगर को दी गई। इस पर वह नायब तहसीलदार अक्षय कुमार के साथ जांच करने पहुंचे। कुछ देर बाद मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। जांच में अफसर गेहूं बीज का बता रहे हैं। इसमें व्यापारी का लाइसेंस भी होना बताया जा रहा है। मौके से लगभग 400 कुंतल गेहूं मिला है। नायब तहसीलदार अक्षय कुमार ने बताया लगभग 400 कुंतल गेहूं मिला है। व्यापारी बीज के लिए गेहूं क्षेत्र में बांटता है। गेहूं कटाई के बाद वह इसे ले लेता है। इसका लाइसेंस भी है। गेहूं को सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए कहा गया है। मंडी टीम भी जांच करने आई है।